बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जिन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रुपये में खरीदा. नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा. वैभव सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके डेब्यू से पहले विवाद हो गया था जब उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे.
वैभव सूर्यवंशी के पिता को देनी पड़ी सफाई
वैभव सूर्यवंशी से पूछा गया था कि उनकी वास्तविक उम्र कितनी है , इस पर उन्होंने कहा था ,‘27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल पूरे कर लूंगा.’ हालांकि जैसे ही वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, तो कुछ लोग उनकी उम्र में धोखाधड़ी के बारे में बात करने लगे. इससे पहले एक विवाद हुआ था जिसमें कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि वैभव सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र 15 वर्ष है. इन आरोपों के बारे में बात करते हुए, युवा खिलाड़ी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा, 'जब वह साढ़े आठ साल का था, तो उसने पहली बार बीसीसीआई के बोन टेस्ट के लिए आवेदन किया था. वह पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुका है. हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से उम्र परीक्षण से गुजर सकता है.'
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.